Ad
माइकल बेवन को दुनिया मिस्टर कंसिस्टेंट के नाम से जानती है। उन्होंने सीमित ओवर के क्रिकेट को अलग ही मुकाम दिया। बेवन ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में खेलते थे। वह एक मैच जिताऊ बल्लेबाज़ थे। वह उस जमाने के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते थे। माइकल बड़े शॉट नहीं लगाते थे लेकिन वह गैप तलाशने में माहिर माने जाते थे।
बेवन की रनिंग बिटवीन द विकेट काफी तेज थी। वह मौके की नजाकत को बहुत जल्दी समझ जाते थे। इसके अलावा वह एक अच्छे गेंदबाज़ और फील्डर थे।
7) इयान हिली-हील्स
इयान हिली 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर थे। वह स्टंप के पीछे काफी मुस्तैद रहते थे। हीली की कीपिंग का सबसे ज्यादा फायदा दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को होता था। इसके अलावा हीली निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज़ भी थे।
Edited by Staff Editor