स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ हैं। लेकिन उन्हें इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना गया। इसके आलावा वह टी-20 में शीर्ष 100 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं हैं। ट्रेंट बौल्ट दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज़ हैं। लेकिन उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पा रही है। सैमुएल बद्री टी-20 के नंबर-1 तेज गेंदबाज़ हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्हें आईपीएल टीम आरसीबी से बाहर होना पड़ा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट के सभी प्रारूपों का अलग-अलग रैंकिंग रिलीज़ करता है। लेकिन रैंकिंग से खिलाड़ियों को रेट करना सही नहीं है। आज के समय में उन खिलाड़ियों को सुपरस्टार माना जाता है, जो सभी प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में हमने इन तीनों प्रारूपों की रैंकिंग को मिलाकर अलग ही अंकगणित तैयार किया है। जिनमे हमने दुनिया के बेहतरीन 10 गेंदबाज़ चुने हैं। नोट: ओवरआल रैंक : रैंक (टेस्ट+वनडे+टी-20), रैंकिंग पॉइंट्स= रैंकिंग पॉइंट(टेस्ट+वनडे+टी-20) #10 स्टीवन फिन ओवरआल रैंक: 102, रैंकिंग पॉइंट्स: 1617, उच्चतम रैंकिंग: 17वीं(वनडे) इस लिस्ट में 6 फीट 7 इंच के स्टीवन फिन एकमात्र अंग्रेज खिलाड़ी हैं। उनका टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड देखते हुए उन्हें रैंक 10 पर रखा जा रहा है। फिन का टेस्ट में #19 रैंक है। जो एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से कम है। लेकिन उन्हें कई प्रारूपों में खेलने के लिए इस लिस्ट में जगह मिलती है। फिन का वनडे में #17 रैंक है जो मोइन अली और जेम्स एंडरसन से अच्छा है। और टी-20 में उनकी 66वीं रैंक है। फिन दक्षिण अफ्रीका के काइल एबाट के साथ कुल मिलाकर 102 रैंक पर संयुक्त रूप से विराजमान हैं। लेकिन अंक तालिका में उनसे ऊपर हैं। #9 ट्रेंट बोल्ट ओवरआल रैंक: 97, रैंकिंग अंक: 1898, उच्चतम रैंकिंग: 1 (वनडे) इस लिस्ट में बोल्ट एक मात्र किवी गेंदबाज़ हैं। वह इस वक्त दुनिया के #1 वनडे गेंदबाज़ हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज़ शाक़िब-अल-हसन से 32 अंक आगे हैं। वनडे रैंकिंग में मैट हेनरी शीर्ष 10 में शामिल गेंदबाज़ हैं। हालांकि वह इस लिस्ट में नहीं हैं। बोल्ट टेस्ट में भी शीर्ष 10 गेंदबाजों में #7 पर आते हैं। लेकिन टी-20 में उनकी रैंक #89 है! वह वनडे और टेस्ट के बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। अगर उनकी रैंकिंग टी-20 में भी अच्छी होती तो वह और इस लिस्ट में ऊपर होते। #8 डेल स्टेन ओवरआल रैंक: 72, रैंकिंग अंक: 1968, उच्चतम रैंक: 4 (टेस्ट) आज की पीढ़ी के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ स्टेन इस लिस्ट में #8वें स्थान पर हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ हैं। वह टेस्ट में चौथा स्थान हासिल करने वाले दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ हैं। वह लम्बे समय तक शीर्ष 10 में बने रहे हैं। वनडे में उनकी रैंक 6 है और जो इमरान ताहिर के बाद दूसरे नम्बर है। लेकिन टी-20 में उनकी रैंक बोल्ट की तरह #62 है। #7 कगिसो रबादा ओवरआल रैंक: 64, रैंकिंग अंक: 1647, उच्चतम रैंक: 13(वनडे) 20 वर्ष के रबादा ने अपने सीनियर स्टेन को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया है। उन्हें इस लिस्ट में इस लिए जगह मिली है क्योंकि उनका सभी प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन रहा है। टेस्ट में रबादा की रैंक 30 है और वह लगातार इसमें सुधार कर रहे हैं। वनडे में उनकी रैंक 13 है, वह चौथे प्रोटेस खिलाड़ी हैं। टी-20 में रबादा की रैंक 21 है। वह अभी 20 साल के हैं इसलिए वह लम्बा रास्ता तय कर सकते हैं। #6 रंगना हेराथ ओवरआल रैंक: 60, रैंकिंग अंक: 1841, उच्चतम रैंक: 11(टेस्ट) श्रीलंका के ये 38 वर्षीय बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज़ तीनों प्रारूप में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी करता आया है। टेस्ट क्रिकेट में रंगना की रैंकिंग 11 है साथ ही वह इस वक्त सबसे ज्यादा रैंक वाले श्रीलंकाई गेंदबाज़ हैं। वनडे में उनकी रैंक 16 है और इसमें भी वह उच्चतम रैंकिंग वाले श्रीलंकाई गेंदबाज़ हैं। टी-20 में उनकी रैंक 33 है। #5 मिचेल स्टार्क ओवरआल रैंक: 54, रैंकिंग अंक: 1881, उच्चतम रैंकिंग: 3(वनडे) आज के समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में के मात्र ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनकी टेस्ट रैंकिंग 14 है और अपने हमवतन जोश हेजलवुड और नाथन लियोन से पीछे हैं। वनडे में उनकी रैंक 3 है और वह ट्रेंट बौल्ट से 46 अंक पीछे हैं। टी-20 में उनकी रैंक #37 है। अगर उनकी टी-20 रैंकिंग अच्छी होती तो वह शीर्ष 3 में जरूर होते। #4 इमरान ताहिर ओवरआल रैंक: 45, रैंकिंग अंक: 1817 उच्चतम रैंक: 2 (टी-20) इमरान ताहिर इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा रैंक वाले गेंदबाज़ हैं। इसके आलावा वह एकमात्र लेग स्पिनर भी हैं। 37 साल के इस स्पिनर ने कई बेहतरीन टेस्ट सीजन खेले हैं, जिससे उनकी टेस्ट में 38 रैंक है। वह सीमित ओवर के प्रारूप में अपवाद की तरह हैं। जिनकी रैंक वनडे में 5 है। लेकिन टी-20 में उनका रैंक 2 है जहाँ वह सैमुएल बद्री से 50 अंक पीछे हैं। #3 रविन्द्र जडेजा ओवरआल रैंक: 38, रैंकिंग अंक: 2136, उच्चतम रैंकिंग: 6(टेस्ट) लिस्ट में ये जगह भारत के रविन्द्र जडेजा को छोड़कर किसी को मिल ही नहीं सकती है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्पिनर हैं। वह 2000 से ज्यादा रैंकिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज़ हैं। उनकी टेस्ट में 6वीं रैंक है। जो काफी प्रभावशाली है। वनडे में वह आश्विन, शमी और भुवनेश्वर कुमार के बाद उनकी 22वीं रैंक है। टी-20 में उनकी रैंक 10 है जहाँ उन्हें 11 स्थान के मिचेल मैकलेंघान से कड़ी चुनौती मिल रही है। वह उनसे 2 अंक आगे हैं। #2 शाक़िब-अल-हसन ओवरआल रैंक: 34, रैंकिंग अंक: 1944, उच्चतम रैंक: 2(वनडे) शाकि़ब-अल-हसन इस लिस्ट में एक मात्र बंगलादेशी खिलाड़ी हैं। साथ ही वह अपने देश के बेहतरीन क्रिकेटरों में आते हैं। उनकी टेस्ट में #17वीं रैंक है और उन्होंने इस लिस्ट में जडेजा को पछाड़कर ये स्थान हासिल किया है। वह बांग्लादेश के सबसे ज्यादा रैंक वाले खिलाड़ी हैं।वनडे में वह #2 स्थान पर बरकरार हैं। टी-20 में उनकी रैंक 15 है, लेकिन बांग्लादेश में सबसे ऊपर हैं। उनका तीनों प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। #1 आर आश्विन ओवरआल रैंक: 15, रैंकिंग पॉइंट: 2199, उच्चतम रैंकिंग: 2(टेस्ट) भारतीय स्पिनर आर आश्विन इस लिस्ट में पहला स्थान पान के हक़दार हैं। हालांकि वह किसी भी प्रारूप में #1 स्थान पर नहीं हैं, लेकिन वह एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं। जो सभी प्रारूप में शीर्ष 10 में हैं। टेस्ट में वह स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वनडे में आर आश्विन शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एक मात्र भारतीय हैं और उनकी रैंक 10 है। टी-20 में वह सैमुएल बद्री और इमरान ताहिर के बाद तीसरी रैंक पर विराजमान हैं। आश्विन का ये टेम्परामेंट ही है कि वह लगातार सभी प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। हालांकि टेस्ट में ब्रॉड और टी-20 में बद्री टॉप पर हैं। जबकि वनडे में ट्रेंट बौल्ट पहले स्थान पर हैं। लेकिन इन सभी का किसी एक ही प्रारूप में बढ़िया रैंक है। जबकि आश्विन का प्रदर्शन सभी प्रारूप में बहुत ही अच्छा रहा है। लेखक-कौशल राज, अनुवादक-मनोज तिवारी