ओवरआल रैंक: 15, रैंकिंग पॉइंट: 2199, उच्चतम रैंकिंग: 2(टेस्ट) भारतीय स्पिनर आर आश्विन इस लिस्ट में पहला स्थान पान के हक़दार हैं। हालांकि वह किसी भी प्रारूप में #1 स्थान पर नहीं हैं, लेकिन वह एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं। जो सभी प्रारूप में शीर्ष 10 में हैं। टेस्ट में वह स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वनडे में आर आश्विन शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एक मात्र भारतीय हैं और उनकी रैंक 10 है। टी-20 में वह सैमुएल बद्री और इमरान ताहिर के बाद तीसरी रैंक पर विराजमान हैं। आश्विन का ये टेम्परामेंट ही है कि वह लगातार सभी प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। हालांकि टेस्ट में ब्रॉड और टी-20 में बद्री टॉप पर हैं। जबकि वनडे में ट्रेंट बौल्ट पहले स्थान पर हैं। लेकिन इन सभी का किसी एक ही प्रारूप में बढ़िया रैंक है। जबकि आश्विन का प्रदर्शन सभी प्रारूप में बहुत ही अच्छा रहा है। लेखक-कौशल राज, अनुवादक-मनोज तिवारी