ओवरआल रैंक: 64, रैंकिंग अंक: 1647, उच्चतम रैंक: 13(वनडे) 20 वर्ष के रबादा ने अपने सीनियर स्टेन को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया है। उन्हें इस लिस्ट में इस लिए जगह मिली है क्योंकि उनका सभी प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन रहा है। टेस्ट में रबादा की रैंक 30 है और वह लगातार इसमें सुधार कर रहे हैं। वनडे में उनकी रैंक 13 है, वह चौथे प्रोटेस खिलाड़ी हैं। टी-20 में रबादा की रैंक 21 है। वह अभी 20 साल के हैं इसलिए वह लम्बा रास्ता तय कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor