ओवरआल रैंक: 45, रैंकिंग अंक: 1817 उच्चतम रैंक: 2 (टी-20) इमरान ताहिर इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा रैंक वाले गेंदबाज़ हैं। इसके आलावा वह एकमात्र लेग स्पिनर भी हैं। 37 साल के इस स्पिनर ने कई बेहतरीन टेस्ट सीजन खेले हैं, जिससे उनकी टेस्ट में 38 रैंक है। वह सीमित ओवर के प्रारूप में अपवाद की तरह हैं। जिनकी रैंक वनडे में 5 है। लेकिन टी-20 में उनका रैंक 2 है जहाँ वह सैमुएल बद्री से 50 अंक पीछे हैं।
Edited by Staff Editor