ओवरआल रैंक: 38, रैंकिंग अंक: 2136, उच्चतम रैंकिंग: 6(टेस्ट) लिस्ट में ये जगह भारत के रविन्द्र जडेजा को छोड़कर किसी को मिल ही नहीं सकती है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्पिनर हैं। वह 2000 से ज्यादा रैंकिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज़ हैं। उनकी टेस्ट में 6वीं रैंक है। जो काफी प्रभावशाली है। वनडे में वह आश्विन, शमी और भुवनेश्वर कुमार के बाद उनकी 22वीं रैंक है। टी-20 में उनकी रैंक 10 है जहाँ उन्हें 11 स्थान के मिचेल मैकलेंघान से कड़ी चुनौती मिल रही है। वह उनसे 2 अंक आगे हैं।
Edited by Staff Editor