मिडिल ऑर्डर: एमएस धोनी, मोहिंदर अमरनाथ और गौतम गंभीर
वैसे तो गौतम गंभीर ओपनर थे, लेकिन टीम के खातिर उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी। 2011 विश्व कप के फाइनल में गंभीर ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे और 28 साल बाद खिताब जीतने के लिए आधार तैयार किया था।
1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में मोहिंदर अमरनाथ काफी बड़े स्टार रहे थे। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बड़े मुकाबलों में अपनी उपयोगिता साबित की थी। 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
क्रिकेट के इतिहास में एमएस धोनी सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। प्रेशर में काफी शानदार बल्लेबाजी करने वाले धोनी को कोई भी अपनी टीम से नहीं निकाल पाएगा। 2011 विश्व कप के फाइनल में धोनी ने प्रेशर में शानदार पारी खेली थी और भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाया था।