गेंदबाज: मदन लाल, हरभजन सिंह और जहीर खान
1983 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में मदन लाल ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में इस तेज गेंदबाज ने विवियन रिचर्ड्स का अनमोल विकेट हासिल किया था। कुल मिलाकर वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे।
2011 विश्व कप में हरभजन सिंह भारत के लिए सबसे बेहतरीन स्पिनर रहे थे। मिडिल ओवर्स में विकेट झटककर हरभजन ने विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी थी और यदि वे विकेट नहीं ले पा रहे थे तो रन रोककर विपक्षी टीम पर दबाव बनाते थे।
2011 विश्व कप में जहीर खान भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा थे और वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे। जहीर ने 2011 विश्व कप में कुल 21 विकेट झटके थे। विश्व कप इतिहास में जहीर कुल 44 विकेट हासिल कर चुके हैं।