डीन एलगर और कोहली में कई बार नोंक-झोंक हुई है
जब इस साल की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में प्रोटियाज़ टीम बैटिंग कर रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने हाशिम अमला का शानदार कैच पकड़ा था और उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया था। आउट का फ़ैसला फ़ील्ड अंपायर के लिए काफ़ी मुश्किल था। इसके लिए तीसरे अंपायर से संपर्क किया गया और आख़िरकार अमला को आउट दिया गया। इस घटना के ठीक बाद साउथ अफ़्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज़ एलगर ने रोहित को धोखेबाज़ कहा। ज़ाहिर सी बात है कि कोहली को एलगर का ये रवैया पसंद नहीं आया, वो डीन एलगर के पास गए और चिल्लाने लगे “तुमने रोहित को धोखेबाज़ कहा”। एक अन्य मैच में साउथ अफ़्रीका अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी। एलगर बैटिंग को लेकर जद्दोजहद करते हुए दिख रहे थे। वो अश्विन की गेंद को बल्ले से लगाने में कई बार नकाम हो रहे थे। एल्गर बार-बार आउट होने से बच जा रहे थे। उसी वक़्त कोहली ने एलगर को चिढ़ाते हुए कहा “सीनियर बल्लेबाज़, उसकी तरफ़ देखो, वो तुमको आउट कर देगा”।