कोहली की मुरली विजय को नसीहत
इस साल जब टीम इंडिया साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी और साउथ अफ़्रीका को 335 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी थी। इस दौरान केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। अब टीम की ज़िम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय के कंधों पर आ गई थी। जब दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े थे। भारत के इस खेल से प्रोटियाज़ टीम के खिलाड़ी परेशान हो गए थे। इस बीच कोहली ने मुरली को कहा “शाम तक खेलेंगे, इनकी %8$& फट जाएगी” हांलाकि ऐसा लगा कि मुरली ने कोहली की इस बात को इतना ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया और जल्द आउट हो गए। कोहली ने तीसरे दिन के लंच सेशन तक बल्लेबाज़ी की और शानदार 150 रन की पारी खेली। हांलिक कोहली की ये बयानबाज़ी कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएं हुई थी। लेखक- विग्नेश मादरिस्ता अनंथासुब्रमण्यन अनुवादक – शारिक़ुल होदा