शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
जहाँ एक ओर श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से लगातार ख़राब होता गया है, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट में इसी अवधि में लगातार सफलतायें मिलती रही है। 2015 विश्व कप में और फिर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में, उन्होंने सभी क्रिकेट प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया, उनकी टीम एक परिपूर्ण टीम के रूप में खेलती रही है। हालांकि, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की तरह ही, इस टीम का भार भी उनके वरिष्ठ खिलाडियों पर होता है और आमतौर पर यह कार्य उनके वरिष्ठ ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन पर होता है। हालाँकि तमीम इकबाल, मशरफी मुर्तजा और मुशफिकुर रहीम जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी हैं, जो बांग्लादेश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं, शाकिब न केवल एक अच्छे कप्तान हैं बल्कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आधार हैं। वह पिछले कुछ समय से ऑलराउंडर्स रैंकिंग के शीर्ष पर रहे हैं और भविष्य में बांग्लादेश क्रिकेट सफलताओं के लिए उनपर निर्भर करेगा। वनडे आंकड़े: - मैच- 185, रन- 5243, बल्लेबाजी औसत- 34.95, शतक-7, अर्धशतक-37 विकेट- 235, इकोनॉमी - 4.44, गेंदबाज़ी औसत- 29 .46, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/47