हसन अली (पाकिस्तान)
इमरान खान से वसीम अकरम और वकार यूनिस से शोएब अख्तर तक, पाकिस्तान के गेंदबाजों में हमेशा अपना लोहा मनवाया है और किसी भी बल्लेबाज क्रम को तहस नहस करने की काबिलियत रखी, और हसन अली विरासत इस विरासत को आगे बढ़ा हैं। यह हसन अली का आगमन ही था जिसने लंबे समय से खोई गई शक्ति को पाकिस्तान टीम में वापस ले आयी, जो कि 2000 के दशक के मध्य से कुछ हद तक गायब थी। वसीम अकरम के बाद रैंकिंग पर चार्ट में शीर्ष पर पहुँचने वाले पहले पाकिस्तानी वनडे तेज गेंदबाज, हसन अली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उभरे हैं। पाकिस्तान के विजयी अभियान में वह न केवल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, बल्कि आगे चलकर वह 18 मैचों में 45 विकेट लेकर 2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। केवल 24 साल के, हसन अली के पास अपने करियर में बहुत सारे क्रिकेट बाकी हैं और भविष्य में पाकिस्तान के लिए वह प्रभावशाली होंगे। वनडे आंकड़े: - मैच- 30, विकेट- 62, गेंदबाजी औसत- 21.40, इकोनॉमी - 5.29 गेंदबाजी स्ट्राइक रेट- 24.2, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/34