T20 World Cup के लिए भारतीय दल में खास अवॉर्ड की वापसी, वर्ल्ड कप 2023 से है कनेक्शन

मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डिंग मेडल
मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डिंग मेडल

Best Fielder Medal Is Back in Indian Team : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया में बेस्ट फील्डर मेडल की भी वापसी हुई है। आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के लिए मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला फील्डिंग मेडल मिला।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 16 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 96 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में ही 97/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद सिराज को मिला फील्डिंग मेडल

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने भी अपने 3 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने आयरलैंड के बल्लेबाज गैराथ डेनाली को अपने बेहतरीन थ्रो के जरिए रन आउट कराया और इसके लिए ही उन्हें टीम इंडिया में बेस्ट फील्डिंग मेडल के अवॉर्ड से नवाजा गया। खास बात यह रही कि एक नन्हे फैन ने मोहम्मद सिराज को यह अवॉर्ड दिया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने फील्डिंग मेडल को दोबारा भारतीय खिलाड़ियों के सामने पेश किया। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स की काफी तारीफ की। इसके अलावा अक्षर पटेल ने जिस तरह से अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा था, उसकी भी तारीफ की। फील्डिंग मेडल के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज दो दावेदार थे लेकिन सिराज ने आखिर में बाजी मारी और उन्हें इस मेडल से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हर एक मैच में टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर को फील्डिंग मेडल दिया जाता था। हर एक मैच में ऐसा हुआ था, उसी परंपरा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी लागू किया गया है। कोच ने कहा कि हर मैच में फील्डिंग मेडल दिया जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now