क्रिकेट में आज के समय में बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग को भी बराबर अहमियत दी जाती है। कई बार क्षेत्ररक्षकों द्वारा बचाये गये 3-4 रन ही आखिर में मैच का नतीजा तय करते हैं। आज के समय में किसी भी टीम में ज्यादातर चुस्त और फुर्तीले खिलाड़ियों को ही चुना जाता है। इसका प्रमुख कारण वे टीम में रन बचाकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी चपलता से कई मौकों पर बहुमूल्य रन बचाकर टीम को मुकाबले में खड़ा किया है। यही रन कई मौकों पर मैच का टर्निंग प्वाईंट साबित हुए हैं। ऐसे खिलाड़ी ज्यादातर बाउंडरी लाइन पर फील्डिंग करते हैं और टीम के लिए रन बचाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम जोंटी रोड्स का याद आता है। वे क्रिकेट में फील्डिंग को एक एतिहासिक उंचाई पर ले गए हैं। वे बेहतरीन फील्डिंग के पर्याय बन चुके हैं। आप भी देखिए इस मजेदार वीडियो को