#3 सरफ़राज़ अहमद
सरफ़राज़ अहमद ने साल 2007 में पाकिस्तान की तरफ़ से जयपुर में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। आज वो पाक टीम के कप्तान बन चुके हैं और अपने देश को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ख़िताबी जीत दिला चुके हैं। सरफ़राज़ आज पाकिस्तान के बेहद अहम बल्लेबाज़ हैं। वो टीम में फ़िनिशर का रोल काफ़ी सहज ढंग से निभाते हैं। सरफ़राज़ ने अपने फ़िनिशिंग के हुनर से पाकिस्तार के सर पर जीत का सेहरा पहनाया है। वो लंबे शॉट खेलने और गेंद को दूसर तक पहुंचाने की क़ाबिलियत रखते हैं।
Edited by Staff Editor