विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ नामुमकिन लगने वाले कैच

आप क्रिकेट देखते समय ज्यादातर यह नोटिस करते होंगे कि किसी एक फील्डर द्वारा कैच लिया जाता है। समय—समय पर ऐसा भी हो जाता है कि गेंद एक फील्डर द्वारा छटक कर दूसरे फील्डर के पास चली जाती है। वह सब आपसी तालमेल पर निर्भर होता है। वर्तमान समय में ऐसे कैच हमें ज्यादातर सीमा रेखा के पास देखने मिलते हैं क्योंकि वहां फील्डर खुद के सीमा रेखा के बाहर निकलने की दिशा में गेंद को सीमा रेखा के अंदर उछाल देता है। उस समय सीमा के अंदर मौजूद फील्डर उस कैच को पकड़ता है और गेंदबाज खुशी से उछल पड़ता है। इस वीडियो में हम आपके लिए ऐसे ही कैच लाये हैं। यह कैच देखने में चमत्कार से कम नहीं हैं, क्योंकि इन कैचों में फील्डिंग टीम को कहीं न कहीं भाग्य का सहारा भी मिला है। ऐसे कैच सदियों में कभी कभी ही लिये जाते हैं। यहां तक कि इन कैचों पर खुद फील्डर को भी भरोसा नहीं होता है। आप भी देखिए यह वीडियो.

youtube-cover