सेलिब्रिटी क्लासिको 2016 के बेहतरीन पल, जिसमें नजर आये विराट, धोनी, रणबीर और अन्य

abhishek-bachchan-1465114563-800

विराट कोहली फाउंडेशन ने अभिषेक बच्चन की जुटाये गये फ़िल्मी सितारों के बीच फुटबॉल का मैच हुआ। जिसका गवाह बना मुंबई स्पोर्ट्स एरीना(पहले अँधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स) जो देश के सितारों के बीच हुआ। एक तरफ जहां विराट कोहली की ऑल हार्ट एकादश में एमएस धोनी, शिखर धवन, युवराज सिंह और आर अश्विन जैसे क्रिकेटरों से सजी थी। तो वहीं अभिषेक की टीम ऑल स्टार्स एकादश भी उनसे कम नहीं थी। बॉलीवुड सितारों से सजी इस टीम में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डीनो मारिया और शूजित सरकार शामिल थे। सितारों के बीच हुआ ये मुकाबला 2-2 से ड्रा पर छूटा। कुल मिलाकर इस मैच के विजेता मुंबई में हुए मुकाबले में पहुंचे दर्शक बने। यहाँ हम आपके लिए लाये हैं, सितारों से सजी इस शाम की कुछ बेहतरीन तस्वीरें: इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं, जो आल स्टार एकादश के कप्तान हैं, वह टीम का हौसलाअफजाई कर रहे हैं। राज कुंद्रा (बाएं), डीनो मारिया(बीच में) और रणबीर कपूर(दायें) इन सभी ने इस 2-2 से ड्रा हुए चैरिटी मैच में उम्दा भूमिका अदा की। cricketers-warm-up-1465114803-800 विराट कोहली ऑल हार्टस एकादश के कप्तान साइड में खेल से पहले आराम की मुद्रा में। यहाँ हम भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान को गर्म पेय पदार्थ के साथ देख सकते हैं और उनके पीछे एमएस धोनी अपने फुटबॉल की स्किल का प्रदर्शन करते हुए। amitabh-bachchan-shilpa-shetty-1465115226-800 इस हाई प्रोफाइल चैरिटी मैच में कई मशहूर हस्ती भी पहुंचे जिन्होंने अपनी टीमों का गैलरी से हौसलाअफजाई किया। यहाँ हम अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी को आनन्द लेते देख सकते हैं। इसके आलावा इस मैच में बॉलीवुड की अन्य सेलेब्रिटीज जैसे सोनाक्षी सिन्हा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखी। ranbir-kapoor-1465115616-800 रणबीर कपूर ने बीती रात में न सिर्फ पूरी क्षमता से खेल दिखाया बल्कि वह ऑल स्टार एकादश के मुख्य खिलाड़ी भी थे। यहाँ हम रणबीर को विराट कोहली और युवराज सिंह को मैच से पहले बात करते हुए देख सकते हैं। बॉलीवुड के बड़े नामों में शामिल रणबीर कपूर फुटबॉल को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं। इस 33 वर्षीय अभिनेता की बीती रात की तस्वीरें देख सकते हैं, जो स्पेनिश जायंटस, एफसी बार्सिलोना के फैन भी हैं। ms-dhoni-virat-kohli-1465116121-800 ऑल स्टार ने शुरुआत में दो गोल करके बढ़त बना लिया था, जिसके जवाब में विराट की टीम ने भी दो गोल करके मुकाबला को 2-2 पर लाकर रोक दिया। यद्यपि युवराज सिंह और केएल राहुल ने एक-एक गोल करके आल हार्ट्स एकादश की वापसी करवाई। यहाँ कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें एमएस धोनी अपनी गोलकीपिंग क्षमता दिखा रहे हैं और विराट कोहली गेंद पर कब्जा जमाये हुए हैं। shikhar-dhawan-1465116426-800 30 बरस के भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने गेंद पर दबदबा बनाये रखा उनके लिए ये यादगार दिन रहा। इस तस्वीर में धवन जिन्हें गब्बर के नाम से भी जाना जाता है। वह गेंद को नेट में पहुँचाने की कोशिश करते हुए। ms-dhoni-1465116657-800 भारत के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी ने बीती रात कई खूबसूरत पल शेयर करते नजर आये। यहाँ इस तस्वीर में धोनी अभिषेक बच्चन के साथ फोटोग्राफ के लिए पोज देते हुए और दूसरी में वह फुर्सत के समय में मुस्कुरा रहे हैं और बैकग्राउंड में विराट कोहली नजर आ रहे हैं। harbhajan-zaheer-1465116938-800 ऑल हार्ट्स की तरफ से कई पुराने खिलाड़ी भी नजर आ रहे थे। जिसमें हरभजन सिंह और ज़हीर खान भी थे। यहाँ कुछ तस्वीरों में दोनों वेटरन भारतीय गेंदबाज़ मैच से पहले तैयारी करते हुए। virat-kohli-1465117245-800 खुद को चेल्सी एफसी के जबरदस्त फैन बताने वाले विराट कोहली ने बीती शाम में अपनी टीम ऑल हार्ट्स की वापसी में अहम भूमिका निभाई। यहां कुछ ऐसी तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें 27 वर्षीय भारतीय टेस्ट कप्तान बॉलीवुड ब्रिगेड के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे हैं। लेखक: रुद्रनिल गुहा रॉय, अनुवादक: मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications