विराट कोहली फाउंडेशन ने अभिषेक बच्चन की जुटाये गये फ़िल्मी सितारों के बीच फुटबॉल का मैच हुआ। जिसका गवाह बना मुंबई स्पोर्ट्स एरीना(पहले अँधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स) जो देश के सितारों के बीच हुआ। एक तरफ जहां विराट कोहली की ऑल हार्ट एकादश में एमएस धोनी, शिखर धवन, युवराज सिंह और आर अश्विन जैसे क्रिकेटरों से सजी थी। तो वहीं अभिषेक की टीम ऑल स्टार्स एकादश भी उनसे कम नहीं थी। बॉलीवुड सितारों से सजी इस टीम में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डीनो मारिया और शूजित सरकार शामिल थे। सितारों के बीच हुआ ये मुकाबला 2-2 से ड्रा पर छूटा। कुल मिलाकर इस मैच के विजेता मुंबई में हुए मुकाबले में पहुंचे दर्शक बने। यहाँ हम आपके लिए लाये हैं, सितारों से सजी इस शाम की कुछ बेहतरीन तस्वीरें: इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं, जो आल स्टार एकादश के कप्तान हैं, वह टीम का हौसलाअफजाई कर रहे हैं। राज कुंद्रा (बाएं), डीनो मारिया(बीच में) और रणबीर कपूर(दायें) इन सभी ने इस 2-2 से ड्रा हुए चैरिटी मैच में उम्दा भूमिका अदा की।