आईपीएल 2022 (IPL) का समापन हो गया है। गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर अपने पहले ही सीजन में खिताब हासिल किया। आईपीएल के इस सीजन कई बेहतरीन परफॉर्मेंस हमें देखने को मिले। कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर भारतीय क्रिकेटरों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
आईपीएल 2022 का समापन होने के बाद लगभग सभी पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी - अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। जिन - जिन क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, उन सबकी टीम के बारे में हम आपको बताएंगे।
पूर्व क्रिकेटर्स के बेस्ट प्लेइंग इलेवन की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन - शिखर धवन, जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान , युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर नील ओ ब्रायन की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या (कप्तान), आंद्रे रसेल, वनिंदू हसरंगा, मोहसिन खान, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
रजत भाटिया की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर (उपकप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, रजत पाटीदार, राशिद खान, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन - क्रिस गेल, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
केविन पीटरसन की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक (कीपर), केएल राहुल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और जोश हेजलवुड।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, आंद्रे रसेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
ब्रैड हॉग की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन - जोस बटलर, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, राशिद खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक (12वें खिलाड़ी- कुलदीप यादव)