क्रिकेट विश्व कप 2019 में हिस्सा लेने वाले सभी देश इसकी तैयारियों में जुट चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 की तैयारियों के लिए युवाओं और फॉर्म में मौजूद खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रही है। ऐसे में भारतीय टीम में मध्य क्रम को लेकर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली पर पूरा भरोसा है। हालांकि इन तीनों बल्लेबाज के नाकाम होने परमध्य क्रम पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं विश्व कप 2019 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए मध्य क्रम में शामिल किए जाने वाले बेस्ट खिलाड़ियों के बारे में:
#1) 4 नंबर- केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर चार के लिए काफी समय से घमासान मचा हुआ है। इस नंबर के लिए केएल राहुल विश्व कप 2019 के लिहाज से फिट बैठते हैं। केएल राहुल ने टेस्ट में 24 मुकाबले खेले हैं और 40.86 की औसत से रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 मुकाबलों में केएल की औसत 49.71 और स्ट्राइक रेट 155 है। इसके साथ ही आईपीएल 2018 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए 659 रन बनाए। हालांकि एकदिवसीय मैचों में केएल राहुल की अंदर-बाहर की स्थिति बनी रही है। ऐसे में विश्व कप 2019 के लिए तैयार करने के लिए उन्हें नंबर 4 पर खेलने के मौके देने चाहिए।
#2) नंबर 5- एमएस धोनी
मध्य क्रम में टीम को संभालने के लिए महेंद्र सिंह धोनी आज भी बेहतर विकल्प के तौर पर देखे जाते हैं। ऐसे में धोनी को विश्व कप 2019 में नंबर 5 पर खेलने के लिए उतारना चाहिए। भारतीय टीम में फीनिशर की भूमिका अदा करने वाले एमएस धोनी नंबर पांच पर खेलने के साथ ही टीम के लिए ज्यादा वक्त भी दे पाएंगे और रन भी स्कोर कर पाएंगे। साल 2015 के बाद धोनी ने 50 एकदिवसीय मुकाबलों में 46.63 की औसत और 84.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 1399 रन बनाए हैं। हालांकि धोनी की औसत में पहली पारी और दूसरी पारी के लिहाज से काफी अंतर देखा गया है।भारतीय पहले बल्लेबाजी करती है तो धोनी की पहली पारी के लिहाज से स्ट्राइक रेट 95.27 और औसत 57.86 है, लेकिन अगर भारतीय टीम बाद में बल्लेबाजी करते है तो धोनी का यह आंकड़ा काफी गिर जाता है और दूसरी पारी में धोनी के रन स्कोर करने का औसत 35.4 और स्ट्राइक रेट 71.08 तक आ जाता है।
#3) नंबर 6- दिनेश कार्तिक/क्रुणाल पांड्या
दिनेश कार्तिक पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन आईपीएल 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दिनेश चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे। दिनेश कार्तिक ने साल 2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 16 मैचों में 49.80 की औसत और 147.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 498 रन स्कोर किए। आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी अदा की। इससे पहले निदाहस ट्रॉफी में भी दिनेश ने शानदार खेल दिखाया। इसके साथ ही अब दिनेश कार्तिक विश्व कप 2019 के लिहाज से टीम में नंबर 6 पर कमाल दिखा सकते हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में क्रुणाल पांड्या भी नंबर 6 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। क्रुणाल भी टीम में फिनिशर के रूप में अपना खेल दिखा सकते हैं। पिछले तीन आईपीएल सीजन में खेलते हुए क्रुणाल ने 30.75 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट के दम पर 708 रन बनाए हैं। इसके साथ ही क्रुणाल गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। आईपीएल में अपने खेल के कारण ही क्रुणाल को इंडिया ए में खेलने का मौका मिला था।
#4) नंबर 7- हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया को काफी समय से एक ऑलराउंडर की तलाश थी और हार्दिक पांड्या के रूप में टीम को वो ऑलराउंडर मिल चुका है। हार्दिक पांड्या टीम के लिए बल्ले से रन तो गेंद से विकेट हासिल करने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या विश्व कप 2019 के लिहाज से मध्य क्रम में नंबर 7 के लिए सही चयन हो सकते हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आगाज के बाद से ही हार्दिक पांड्या अपना कमाल दिखा रहे हैं। वहीं काफी बार देखा गया है कि ऊपरी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी हार्दिक पांड्या एक छोर संभाले रखते हैं और रन स्कोर करते रहते हैं। लेखक: रोहित सरकार अनुवादक: हिमांशु कोठारी