#3) नंबर 6- दिनेश कार्तिक/क्रुणाल पांड्या
दिनेश कार्तिक पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन आईपीएल 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दिनेश चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे। दिनेश कार्तिक ने साल 2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 16 मैचों में 49.80 की औसत और 147.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 498 रन स्कोर किए। आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी अदा की। इससे पहले निदाहस ट्रॉफी में भी दिनेश ने शानदार खेल दिखाया। इसके साथ ही अब दिनेश कार्तिक विश्व कप 2019 के लिहाज से टीम में नंबर 6 पर कमाल दिखा सकते हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में क्रुणाल पांड्या भी नंबर 6 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। क्रुणाल भी टीम में फिनिशर के रूप में अपना खेल दिखा सकते हैं। पिछले तीन आईपीएल सीजन में खेलते हुए क्रुणाल ने 30.75 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट के दम पर 708 रन बनाए हैं। इसके साथ ही क्रुणाल गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। आईपीएल में अपने खेल के कारण ही क्रुणाल को इंडिया ए में खेलने का मौका मिला था।