क्रिकेट का टी20 प्रारूप तब और भी रोमांचक हो जाता है लक्ष्य का पीछा कर रही टीम टारगेट तक ना पहुंच सके लेकिन दूसरी टीम के रनों की बराबरी कर ले। ऐसे में हार- जीत का निर्णय सुपर ओवर से किया जाता है। क्रिकेट इतिहास में अभी तक कम ही सुपर ओवर देखने को मिले हैं। लेकिन जितने भी सुपर ओवर खेले गए हैं उनमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसा ही सुपर ओवर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच फरवरी 2010 में खेला गया जब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के 214 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। सुपर ओवर फेंकने आये टिम साउदी ने अपने इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के क्लार्क व्हाइट और मैथ्यू हैडन को महज़ 6 रन बनाने दिए। इसी बीच टिम साउदी ने डेविड वॉर्नर का विकेट भी झटका। एक ओवर में सात रन बनाने उतरी न्यूज़ीलैंड के मार्टिल गुप्टिल ने चौका जड़कर महज़ 3 गेंदों में ही जीत हासिल कर ली। ऐसा ही सुपर ओवर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के 151 रनों की बराबरी कर ली। ऐसे में सुपर ओवर बल्लेबाजी करने आये डेविड वॉर्नर ने अब्दुल रज़्ज़ाक़ की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले एक चौका जड़कर स्कोर 11 रन पहुंचाया। लेकिन उमर अकमल और रज़्ज़ाक ने एक-एक चौका जड़कर जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का वीडियो यहां देखें।