Best T20I playing 11 of 2024: कैलेंडर ईयर से साल 2024 अलविदा कहने वाला है। इस साल खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान में खूब धूम मचाई, जिसमें खासकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के फॉर्मेट में खिलाड़ियों का जबरदस्त जलवा देखने को मिला।
इस साल बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों में कई स्टार खिलाड़ी छाए रहे। ऐसे में उनके बीच इस साल की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की रेस लगी रही। तो चलिए देखते हैं किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
ओपनर्स- रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये साल काफी शानदार रहा है, जिसमें टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को इस साल बतौर ओपनर और कप्तान के रूप में रखा जा सकता है। रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 378 बनाए। तो वहीं उनका साथ देने के लिए 15 मैचों 539 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड होंगे।
मिडिल ऑर्डर- संजू सैमसन, बाबर आजम, निकोलस पूरन
इस साल की बेस्ट टीम की बात करें तो इसमें भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम रहेगा। संजू का इस पूरे साल जलवा रहा है। उन्होंने 13 मैच में 436 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ले सकते हैं। आजम ने 24 मैच में 738 रन बनाए हैं। तो वहीं निकोलस पूरन टीम में नंबर-5 पर खेल सकते हैं। उन्होंने 21 मैच में 464 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, राशिद खान
टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 की टीम में ऑलराउंडर्स का भी जलवा देखने को मिला है। जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 352 रन बनाए तो वहीं 16 विकेट भी झटके। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को भी रखा जा सकता है। उन्होंने 14 मैच में 31 विकेट झटके तो साथ ही वो उपयोगी बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि उन्हें बल्ले से ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन वह बड़े हिट लगाने में माहिर हैं।
गेंदबाज - एडम जंपा , अर्शदीप सिंह, शाहीन शाह अफरीदी, नवीन उल हक
अब बात गेंदबाजों की करें तो इसमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा का है, जो इस पूरे साल 21 मैच में 35 विकेट लेने में सफल रहे, तो वहीं इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का रहा है। उन्होंने इस साल खेले 18 मैच में 36 विकेट झटके। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट झटके। इसके बाद नवीन उल हक का नाम शामिल किया जा सकता है, उन्होंने 19 मैच में 32 विकेट हासिल किए।