शीर्ष की 11 टीमों के खिलाड़ियों से बनी सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय एकादश

MARTIN GUPTILL

मध्यक्रम विराट कोहली (भारत) (कप्तान)

Ad
VIRAT KOHLI

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम की अगुवाई करेंगे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी भी करेंगे, जैसा वो भारत के लिए भी करते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि भारतीय कप्तान आज के समय में तीनों ही प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है इसलिए वजह से वह इस टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी होंगे। इस प्रारूप में उनका औसत 53 का है जो दुनिया मे सबसे अच्छा है और इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 138 का है।

एंजेलो मैथ्यूज़ (श्रीलंका)

ANGELO MATHEWS

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ इस टीम में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, हाल के समय मे टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। उसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कुछ ओवर डाल सकते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अभी तक 56 पारियों में 1055 रन बनाये हैं वहीं उनके नाम 7 से भी कम की इकॉनमी से 37 विकेट दर्ज हैं।

जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर)

JOS BUTLER

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस टीम में 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे और साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। पिछले कुछ सालों से बटलर सीमित ओवरों के खेल में इंग्लैंड की टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनके यह क्षमता है कि अंतिम के ओवरों में लगातार बड़े शॉट खेलकर पारी समाप्त कर सकते हैं। बटलर के अंदर यह क्षमता है कि वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 139 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 27 से थोड़ा कम का रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications