ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन (बांग्लादेश)
शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा नाम है। अपने ऑलराउंड खेल से वह किसी भी वक़्त मैच का पासा पलट सकते हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में करीब 23 की औसत से 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं और गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 7 से कम की इकोनॉमी से 73 विकेट झटके हैं।
आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज़)
डोपिंग टेस्ट में फेल होने की वजह से पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस टीम में अहम योगदान निभा सकते हैं। तेजतर्रार बल्लेबाजी से लेकर वह गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं और उन्होंने दुनिया के विभिन्न टी20 लीग में ऐसा करके दिखाया भी है। आज के समय ऐसे कम ही खिलाड़ी हैं जो रसेल से ज्यादा ताकतवर शॉट खेल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में रसेल का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है लेकिन यह भी है कि घरेलू बोर्ड से विवाद की वजह से वह ज्यादा समय तक टीम से बाहर ही रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने टी20 लीगों में अपनी उपयोगिता साबित की है।
रिची बेरिंग्टन (स्कॉटलैंड)
रिची बेरिंग्टन स्कॉटलैंड की टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में एक हैं। वह 120 की स्ट्राइक रेट और 24 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके द्वारा बनाया गया शतक उनका स्थान और पक्का करता है। वह लगातार विकेट नहीं झटकते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर कुछ ऐसे ओवर डाल सकते हैं। रन देने के मामले में वह काफी कंजूस है और सिर्फ 7.20 की इकॉनमी से रन देते हैं।