मिडिल ऑर्डर
ब्रायन लारा को क्रिकेट की दुनिया में एक बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ की तौर पर जाना जाता था। उनके अंदर रन बनाने की ज़बरदस्त भूख थी। वो स्पिन और पेस दोनों को बेहतर तरीके से खेलना जानते थे। लारा ने 34 वर्ल्ड कप मैच खेले, जिनमें 42.24 की औसत और 86.26 के स्ट्राइक रेट से 1225 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया था। रिकी पोंटिग (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया) क्या कोई विश्वकप की ड्रीम टीम रिकी पोंटिंग के बिना पूरी हो सकती है ? वो मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ थे। उन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कप्तान कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 बार विश्वकप दिलाया है। यहीं वजह कि उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है। पोटिंग ने वर्ल्ड कप में 46 मैच खेले हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इस दौरान उन्होंने 45.56 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1743 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ़्रीका) एबी डीविलियर्स को ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से भी जाना जाता है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 63.52 की औसत और 117.29 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाया है। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 162* रन है।