विकेटकीपर और ऑलराउंडर
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा क्रिकेट इतिहास के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने वनडे में 10 हज़ार रन बनाए हैं और बतौर विकेटकीपर उन्होंने 404 कैच लिए। वो वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब विकेटकीपर में से एक हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने 37 मैच में 56.74 की औसत और 86.55 की स्ट्राइक रेट से 1532 रन बनाए हैं। जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका) इस बात में कोई शक नहीं है कि जैक्स कैलिस क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 10 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए और 250 विकेट हासिल किए। वर्ल्ड कप में उन्होंने 36 मैच खेले, जिनमें उन्हें 45.92 की औसत और 74.90 के स्ट्राइक रेट से 1148 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भा लगाया।
Edited by Staff Editor