WPL 2024: गुजरात जायंट्स की लगातार चौथी हार से कप्तान हुईं परेशान, बोलीं - 'यह निराशाजनक है, हमें...'

गुजरात जायंट्स को डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के चारों मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी
गुजरात जायंट्स को डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के चारों मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में पहली जीत का इंतजार खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बेथ मूनी (Beth Mooney) के नेतृत्‍व वाली गुजरात को रविवार को डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के 10वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के हाथों 25 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 163/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 138/8 का स्‍कोर बना सकी। गुजरात की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार रही।

गुजरात जायंट्स की कप्‍तान बेथ मूनी ने इस शिकस्‍त को निराशाजनक करार दिया है। मूनी ने मैच के बाद कहा, 'यह निराशाजनक है। हम जीतना पसंद करते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगर बीच के ओवर्स में हमने बड़ी साझेदारी की होती तो लक्ष्‍य का पीछा करना आसान होता।'

गुजरात जायंट्स की फील्डिंग स्‍तर की नहीं रही, जिसके बारे में काफी बातचीत भी हुई। अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कप्‍तान ने कहा, 'इस टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी अच्‍छी रही है। हमने खराब फील्डिंग करके गेंदबाजों को निराश किया है। हमारी फील्डिंग स्‍तर की नहीं, जबकि दिल्‍ली ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया।'

बेथ मूनी ने अपनी टीम की बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको अच्‍छी शुरुआत की जरुरत पड़ती है। दिल्‍ली के गेंदबाजों ने बढ़‍िया गेंदबाजी की। अगर पावरप्‍ले के बाद हमारा स्‍कोर 50/0 होता तो कहानी कुछ और होती। कप्‍तान होते हुए मुझे भी बड़ी पारी खेलने की जरुरत थी। टीम को दम लगाना होगा ताकि हम जीत दर्ज करने में कामयाब हों।'

बता दें कि गुजरात जायंट्स की टीम डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 में जीत का खाता नहीं खोल सकी है और वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है। वहीं मेग लैनिंग के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो टेबल टॉपर बन गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now