22 जून से महिला एशेज (Womens Ashes) की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड (ENG vs AUS) पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस वक्त इंग्लैंड ए के साथ अभ्यास मैच खेल रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेथ मूनी (Beth Mooney) ने एक शानदार शतक लगाने के बाद कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे विकेट पर अंत में बल्लेबाजी नहीं करनी है।
महिला एशेज से पहले अभ्यास में बेथ मूनी ने जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एशेज का पहला और एकमात्र टेस्ट मैच 22 जून से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। इस अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन सिर्फ 284 रन ही बना पाई। इस दौरान बेथ मूनी ने 107 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली। उसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली एलिस पेरी थीं, जिन्होंने 33 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। अभ्यास मैच में शतक लगाने के बाद बेथ मूनी ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत करते हुए कहा,
"मेरे ख्याल से इस मजेदार विकेट पर पारी के अंत में काफी रन बने। शुरुआत में इस विकेट पर ज्यादा गति नहीं थी और थोड़ा असमतल उछाल भी था। कुछ गेंदें उछल रही थीं, तो कुछ काफी नीचे रह जा रही थीं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस विकेट पर हमे अंत में बल्लेबाजी नहीं करनी।"
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मूनी ने कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर भरोसा है, जो दूसरे दिन इंग्लिश टीम को जल्द से जल्द आउट करेंगे। उन्होंने कहा,
"यह शायद कोई बड़ा स्कोर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज हमारे स्कोर का बचाव कर पाएंगे और विकेट से थोड़ी ज्यादा मदद ले पाएंगे। हम एक फील्डिंग यूनिट के तौर पर जितना हो सके, उतना गेंदबाजों की मदद करना सुनिश्चित करेंगे।"