BG vs PR Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Everest Premier League T20 मैच के लिए - 26 सितंबर, 2021

BG vs PR Everest Premier League T20 Dream11 Prediction
BG vs PR Everest Premier League T20 Dream11 Prediction

Everest Premier League T20 के तीसरे मैच में 26 सितम्बर को Bhairahawa Gladiators का सामना Pokhara Rhinos (BG vs PR) के खिलाफ है। यह मैच नेपाल के कीर्तिपुर में खेला जाएगा।

Everest Premier League का यह चौथा सीजन है और 2019 में आखिरी बार खेले गए टूर्नामेंट में Lalitpur Patriots की टीम विजेता रही थी। उससे पहले 2016 में Panchakanya Tej और 2017 में Biratnagar Warriors ने खिताब जीता था। 2021 में Bhairahawa Gladiators और Pokhara Rhinos के अलावा Biratnagar Warriors, Kathmandu Kings XI, Lalitpur Patriots और Chitwan Tigers की टीमें टूर्नामेंट में शामिल है।

BG vs PR के लिए संभावित XI

Bhairahawa Gladiators

शरद वेसावकर (कप्तान), उपुल थरंगा, तमीम इक़बाल, प्रदीप ऐरी, रोहित कुमार पौडेल, शर्विन मुनियांडी, कुशल मल्ला, भुवन करकी, दुर्गेश गुप्ता, धम्मिका प्रसाद, अबिनाश बोहरा

Pokhara Rhinos

बिनोद भंडारी (कप्तान), रिचर्ड लेवी, सुनील धमाला, लोकेश बाम, असेला गुनारत्ने, सहान अराच्चिगे, नंदन यादव, केसरिक विलियम्स, सुशान भारी, बिक्रम सोब, देव शाह

मैच डिटेल

मैच - Bhairahawa Gladiators vs Pokhara Rhinos, Everest Premier League तीसरा मैच

तारीख - 26 सितम्बर 2021, दोपहर 1.15 बजे IST

स्थान - त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर

पिच रिपोर्ट

त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और यहाँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 180-190 के स्कोर पर रहेगी। यहाँ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच मैच पहले और पांच मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं एक मैच टाई हुआ हुआ।

BG vs PR Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: उपुल थरंगा, तमीम इक़बाल, रिचर्ड लेवी, शरद वेसावकर, असेला गुनारत्ने, सहान अराच्चिगे, शर्विन मुनियांडी, भुवन करकी, दुर्गेश गुप्ता, केसरिक विलियम्स, सुशान भारी

कप्तान - तमीम इक़बाल, उप कप्तान - असेला गुनारत्ने

Fantasy Suggestion #2: उपुल थरंगा, तमीम इक़बाल, रिचर्ड लेवी, शरद वेसावकर, असेला गुनारत्ने, सहान अराच्चिगे, शर्विन मुनियांडी, भुवन करकी, दुर्गेश गुप्ता, केसरिक विलियम्स, सुशान भारी

कप्तान - उपुल थरंगा, उप कप्तान - रिचर्ड लेवी

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications