इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी के जवाब में भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने उतरी भारत-आर्मी

भारतीय प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। भारतीय टीम देश में खेल रही हो या विदेशी सरजमीं पर , प्रशंसक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते जरूर देखे जाते हैं। ऐसा ही नज़ारा इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के एजबेस्टन स्टेडियम में भी देखने को मिला जब प्रशंसकों का ग्रुप भारत आर्मी विराट कोहली उत्साह बढ़ाते नज़र आया। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का आधिकारिक ग्रुप बार्मी-आर्मी के नाम से जाना जाता है, ये ग्रुप अक्सर अपने टीम का हौंसला आफजाई करने एक ही तरह की वेशभूषा में मैदान पर मौजूद रहती है। इसी के जवाब में भारतीय प्रशंसकों का आधिकारिक ग्रुप भारत आर्मी भी अपने टीम के सपोर्ट में उतरी। भारत आर्मी ने विराट कोहली के ऐतिहासिक पारी के बाद उनकी हौसला अफजाई की। भारत आर्मी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रशंसकों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “हमें कोहली वापस मिले हैं, विराट कोहली, मुझे नहीं लगता कि आप समझते हैं कि वह एमएस धोनी के आदमी हैं, उन्होंने पाकिस्तान को तोड़ा था , अब हमें विराट कोहली मिले हैं !”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को तब कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला, जब उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को एजबेस्टन में शानदार शतक बनाया। यह शतक कोहली के लिए कई मायनो में अहम था क्योंकि यह इंग्लैंड की सरजमीं पर उनका पहला शतक था और इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे में वो 10 पारियों में महज़ 134 रन बना पाए थे। इस बार पहले ही मैच में शतक जड़ना भारतीय टीम के कप्तान के लिए खास पल था। विराट कोहली द्वारा 225 बॉल में 149 रन बनाने पर उनके प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के ग्रुप भारतीय आर्मी ने उनकी हौंसला आफजाई की। इस करिश्माई प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा भी की।