टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के इस हार की प्रमुख वजह ये थी कि भारत की ना तो गेंदबाजी अच्छी रही थी और ना ही बल्लेबाजी अच्छी रही थी। वहीं टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया की गेंदबाजी में बड़ी कमी बताई है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी किसी भी भारतीय गेंदबाज ने सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की।
सेंचूरियन टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। ये गेंदबाज ना तो ज्यादा विकेट निकाल पाए थे और ना ही रन रोक पाए थे। इसी वजह से इनकी काफी आलोचना हुई थी। सिराज भी बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।
जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी ने भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की - भरत अरुण
भरत अरुण ने रेवस्पोर्ट्ज पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की थी। अगर आप पहली पारी में कगिसो रबाडा के पिच मैप को देखें तो वो काफी जबरदस्त था। चार से छह मीटर का मार्क सबसे बेहतरीन होता है, क्योंकि यहां पर गेंद को मूव करने का चांस मिलता है। रबाडा ने जिस लाइन पर गेंदबाजी की, वो भी काफी बेहतरीन था। उनके टक्कर की गेंदबाजी भारत की तरफ से केवल जसप्रीत बुमराह ने ही की थी। बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों की लाइन सही नहीं थी। कई बार गेंदबाज काफी ज्यादा रूम दे रहे थे और गेंद शॉर्ट भी डाल रहे थे। साउथ अफ्रीका में इस तरह से गेंदबाजी नहीं की जाती है। जब मैं कोच था तो रवि शास्त्री ने केपटाउन टेस्ट के बाद कहा था कि जितना ज्यादा हो सके, उतना अटैक करके खेलो। इसी वजह से हमारी गेंदबाजी ने इतना बेहतर करना शुरू किया था।