टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने को लेकर भरत अरुण का आया जवाब

टीम इंडिया के नए कोच को लेकर चल रही तमाम अफवाहों के दौर में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वीबी थिरुवलुर के कोच भरत अरुण ने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने जैसा कोई अनुबंध अभी तक साइन नहीं किया गया है। नए मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच कौन होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार भरत अरुण को कोच बनाए जाने की खबरें भी आई थी। ऐसी खबरें आई थी कि रवि शास्त्री अरुण को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं और सीओए प्रमुख विनोद राय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मुख्य कोच को सपोर्ट स्टाफ चुनने का अधिकार है। अरुण के बयान के बाद फ़िलहाल तमाम बातों पर विराम चिन्ह लग गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने जब उनसे पूछा कि उन्हें बीसीसीआई के यह कार्य मिल गया है क्या, तो उनका कहना था "अभी नहीं।" आगे उन्होंने कहा कि अभी मुझे साधारण ही रहना है। अगर मुझे बीसीसीआई से यह कार्य मिलता है, तो मेरे पास TNPL और RCB दोनों होंगी। गौरतलब है कि 54 वर्षीय भरत अरुण भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शास्त्री के साथ काम करने के सम्भावितों में काफी अनुभवी भी हैं। पिछले वर्ष वे हैदराबाद के कोच थे और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधिकारी उनके अनुबंध को बढ़ाने पर भी विचाराधीन थे। इसके अलावा भरत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच भी हैं। अगर अरुण को गेंदबाजी कोच बनाया जाता है, तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। शास्त्री जब भारतीय टीम के डायरेक्टर थे, तब भी अरुण गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। 2014 से 2016 के बीच उनका पहला कार्यकाल रहा। इस बार कोच बनाये जाने पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा।इससे पहले क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था लेकिन बाद में इस फैसले को बदलते हुए 150 दिनों का अनुबंध किया गया। इसके बाद यह कहा गया कि शास्त्री सपोर्ट स्टाफ में खुद की पसंद चाहते हैं।

Edited by Staff Editor