'गेंदबाजों को चौके लगते हैं, तो रवि शास्त्री चिल्लाते हैं'

India Nets Session
India Nets Session

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने खुलासा किया है कि जब टीम इंडिया मैदान पर होती है तो ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या होता है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान भरत अरुण ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) गेंदबाजों को चौके लगना पसंद नहीं करते और उन्हें बुरा लगता है।

भरत अरुण ने कहा कि जब कोई गेंदबाज मैदान पर बल्लेबाज को आसान बाउंड्री देता है, तो वह मुझ पर भी चिल्लाते हैं। रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से कुछ महीने पहले भरत अरुण को बुलाकर योजनाओं के बारे में चर्चा की थी। भरत अरुण ने कहा कि जब गेंदबाज को चौका लगता है, तो रवि शास्त्री पसंद नहीं करते और वह चिल्लाते हैं।

भरत अरुण का बयान

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के बारे में बात करते हुए भरत अरुण ने कहा कि रहाणे शांत हैं और यही कारण है कि गेंदबाज गलती करने के बाद भी डरे हुए नहीं हैं। हालांकि, कोहली के साथ यह पूरी तरह से विपरीत है। गेंदबाज दो खराब गेंद डालने के बाद सोचते हैं कि कोहली नाराज हो जाएँगे लेकिन वह नाराजगी उनकी मैदान पर अपने रुख के लिए होती है। विराट कोहली के अग्रेशन को भरत अरुण ने उनकी ऊर्जा बताया।

India Nets Session
India Nets Session

उल्लेखनीय है कि भरत अरुण ने मोहम्मद सिराज के बारे में भी एक बयान दिया जिसमें कहा गया कि उन्हें जैसा कहा जाता है, वैसी ही गेंदबाजी करते हैं। भरत अरुण ने कहा कि मैं सिराज को उस समय से जानता हूँ जब वह हैदराबाद के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। अरुण ने कहा कि मैंने सिराज को देखते ही कहा था कि इसे हैदराबाद के लिए खेलना चाहिए। इसके कुछ समय बाद मैंने फिर उन्हें देखा तो वह और बेहतर गेंदबाजी कर रहे थे। भरत अरुण ने कहा कि मैंने वीवीएस लक्ष्मण को भी उनके बारे में बताया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma