न्यूजीलैंड टीम के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल का मानना है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार की अहमियत काफी ज्यादा है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी फर्क पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भुवनेश्वर कुमार इस वक्त विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गति में तेजी आई है, वो स्विंग कराते हैं और सीम भी होती है। यहां तक कि अच्छी विकेटों पर भी वो विकेट निकालने में सक्षम हैं। डूल ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की लाइन लेंथ काफी बढ़िया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी अहमियत काफी ज्यादा है। वहीं मोहम्मद शमी और उमेश यादव के बारे में भी उन्होंने बात की। डूल ने कहा कि मोहम्मद शमी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उमेश यादव को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। नहीं तो जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। डूल ने कहा कि शमी काफी अच्छे गेंदबाज हैं। भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के रुप में दो विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। हालांकि यादव उस क्षमता के अनुरुप अभी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरुरत है। आधुनिक क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। साइमन डूल ने ये भी कहा कि आपको अंतिम एकादश में चौथे गेंदबाज की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाउंस से स्पिनरों को भी मदद मिलती है, इसलिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को ही चुनना ज्यादा सही रहेगा। इसलिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को ही शामिल कीजिए। गौरतलब है भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका का एक लंबा दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय टीम वहां पर 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।