भुवनेश्वर कुमार ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह छूटे पीछे; इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final - Source: Getty

Bhuvneshwar Kumar Most T20 Wickets Record: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना दिल्ली के साथ हो रहा है। दोनों टीमों का इस सीजन का ये पहला मैच है। मुकाबले की शुरुआत में ही यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, भुवनेश्वर ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार

इस मैच से पहले भुवनेश्वर ने 286 टी20 मैचों में 299 विकेट हासिल किए थे। दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल को आउट करते हुए भुवनेश्वर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। बता दें कि भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया है। चहल ने अब तक खेले 305 मैचों में 23.75 की औसत से 354 विकेट हासिल कर चुके हैं। चहल भी SMAT में खेल रहे हैं।

भुवनेश्वर ने 90 विकेट 2012 से 2022 के बीच अंतरराष्ट्रीय सत्र पर टीम इंडिया का प्रतिनिध्त्व करते हुए हासिल किए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। युजवेंद्र चहल (96 विकेट) और और अर्शदीप सिंह (94 विकेट) उनसे आगे हैं।

मेरठ के इस स्विंग किंग ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चैंपियंस लीग टी20 मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था। वे अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार ओवर में 31 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे।

उन्होंने आईपीएल में 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर को पिछले महीने 10 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में रविवार को होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। नीलामी पूल में भुवनेश्वर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। अब देखना होगा कि ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज पर दांव लगाती है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- मैच: 305, विकेट- 354

2. पीयूषचावल - मैच: 295, विकेट- 315

3. रविचंद्रन अश्विन- मैच: 324, विकेट- 310

4. भुवनेश्वर कुमार- मैच: 287, विकेट- 300*

5. जसप्रीत बुमराह- मैच: 233, विकेट- 295

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications