Nupur Nagar wished Bhuvneshwar Kumar birthday: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए आज का दिन काफी खास है। आज यानी 5 फरवरी को भुवनेश्वर कुमार अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट करियर में उन्होंने ना केवल अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किए, बल्कि डेब्यू करते ही भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाया था। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। आज के इस खास मौके पर फैंस उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। इसी के साथ उनकी पत्नी नुपुर नागर ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। नूपुर नागर ने अपने लविंग हसबैंड को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है। आपको दिखाते हैं नूपुर नागर की इंस्टाग्राम पोस्ट।नूपुर नागर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विशभुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी नूपुर नागर के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं और अब हसबैंड- वाइफ का रिश्ता निभा रहे हैं। आज के इस खास मौके पर नूपुर नागर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने और भुवनेश्वर कुमार के खूबसूरत पलों को साझा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भुवनेश्वर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो भुवी! आप हमारे जीवन का आनंद और प्रकाश हैं।" (इसके बाद हार्ट और लव इमोजी भी शेयर किए हैं)। इस पोस्ट के जरिए फैंस भी भुवी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबचपन के दोस्त हैं भुवनेश्वर कुमार और नूपुरआपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार जहां क्रिकेटर हैं, वहीं नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं। नूपुर ने नोएडा से बीटेक किया है और वह भुवी की बचपन की दोस्त के साथ-साथ उनकी पड़ोसी भी थीं। इस वजह से दोनों का काफी मिलना-जुलना रहता था और दोनों के ही पिता पुलिस में नौकरी करते थे। बचपन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद 23 नवंबर 2017 को भुवी और नूपुर ने शादी कर ली। इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है।