5 जनवरी से शुरू हुए मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने न्यूलैंड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने तीन ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजने का काम किया। भुवी ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर शून्य था । इसके बाद तीसरा ओवर फेंकने आये भुवी ने चौथी गेंद पर एडेन मार्करम को भी एलबीडब्लू आउट किया । इस समय टीम का स्कोर था 7 रन और मार्करम ने 5 रन अपने खाते में जोड़े थे । फिर पांचवे ओवर में उन्होंने हाशिम अमला को भी को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। जिस समय अमला आउट हुए थे, उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 12 रन था और अमला ने 10 गेंदों में 3 रन जोड़े थे । इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम का पहली पारी में यह चौथा सबसे कम स्कोर है जब उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए हों। इससे पहले 1889 और 1992 में भी दक्षिण अफ्रीका 10 और 11 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवां चुकी है। वीडियो यहाँ देखें