भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान? वायरल पोस्ट से मची हलचल

India v Pakistan - ICC Men
भुवनेश्वर कुमार क्या करेंगे संन्यास का ऐलान?

Team India Star Player Could Announced Retirement : भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौका नहीं मिलता है, वो अपने संन्यास का ऐलान कर देते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक इंतजार करते रहते हैं कि उनकी वापसी हो जाए लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता है। नए खिलाड़ियों के आ जाने की वजह से उनका पत्ता टीम से कट जाता है। हाल ही में शिखर धवन के साथ ऐसा हुआ है और इसी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अब एक और बड़े भारतीय खिलाड़ी के बारे में खबर आ रही है कि वो भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है।

हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसका मतलब लगभग दो साल होने वाले हैं और भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इससे यही संकेत मिलता है कि अब उनकी वापसी मुश्किल है और वो भारतीय टीम से बाहर किए जा सकते हैं। अब उनकी बजाय नए गेंदबाजों पर भरोसा जताया जा रहा है।

वायरल पोस्ट में भुवनेश्वर कुमार के संन्यास का किया जा रहा है दावा

ऐसे में एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस पोस्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। हालांकि यह पोस्ट कितना भरोसेमंद है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि साल 2012 में भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट, 163 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 35.11 की औसत से 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में स्विंग किंग ने 6.96 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में लगातार खेलते हुए नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now