भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी में सुधार का श्रेय कोच भरत अरुण को दिया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी में सुधार का श्रेय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया है। भुवनेश्वर का कहना है कि कोच भरत अरुण की सलाह से ही वो अपनी स्विंग को वापस पा सके। उन्होंने कहा कि तेज गति से गेंद डालने के बावजूद उन्होंने अपनी स्विंग से कोई समझौता नहीं किया, यही उनकी मजबूती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले भुवनेश्वर ने कहा कि ' इस लेवल पर आप तकनीक पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते हो, लेकिन वो (भरत अरुण) काफी बारीकी से निगाह रखते हैं। वो गेंदबाजों को काफी अच्छे तरीके से मैनेज करते हैं। वो उन जीचों के बारे में बताते हैं जिससे आपकी गेंदबाजी में काफी सुधार आता है। जब मैंने थोड़ी तेज गति से गेंदबाज करना शुरु किया तो मेरी स्विंग जाती रही। लेकिन उन्होंने मुझे छोटी-छोटी कई सलाह दी, जिससे मेरी स्विंग वापस आई। इसमें उनका बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि ' जैसे-जैसे आप खेलते हैं तो एक खिलाड़ी के तौर पर परिपक्कव होते जाते हैं। पिछले कुछ सालों में एक गेंदबाज के तौर पर मेरे खेल में काफी सुधार आया है। मैंने भले ही थोड़ी तेज गति से गेंदबाजी शुरु कर दी हो लेकिन स्विंग नहीं खोया। इससे मैं काफी खुश हूं। मेरी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है, कुल मिलाकर कहूं तो एक खिलाड़ी के तौर पर मैं परिपक्कव हुआ हूं। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने मैच में 45 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे। वहीं पहले एकदिवसीय मैच में उन्होंने बल्लेबाजी काफी शानदार की थी। श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में भी उन्होंने धोनी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई थी और शानदार अर्धशतक लगाया था। भुवनेश्वर पिछले काफी समय से सीमित ओवरों के खेल में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं।