तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी सटीक गेंदबाजी का श्रेय आईपीएल को दिया

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में अपनी गेंदबाज़ी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने डेथ ओवरों के दौरान बेहतरीन गेंदबाज़ी करने का कारण आईपीएल का अनुभव बताया है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार का अभी तक का क्रिकेट करियर काफी दिलचस्प रहा है। खासकर जब वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते होते हैं तब उनकी गेंदें और ज्यादा पैनी होती हैं। वह गेंद को दोनों दिशा में बेहतरीन तरीके से स्विंग कराने के माहिर हैं। जिसकी बदौलत बल्लेबाज़ उनकी गेंदों को आसानी से नहीं पढ़ पाता। उन्होंने आखिरी के कुछ सालों में डेथ ओवरों में शानदार और सटीक लाईन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की कला से क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है और खासी सुर्खियां भी बटोरी हैं। तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने एक इन्टरव्यू में कहा "सबसे पहले मैं आईपीएल का धन्यवाद करना चाहूँगा, जिसकी वजह से मैं डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करने लगा हूँ, क्योंकि जब मैं देश की तरफ से खेल रहा था तो उस दौरान मुझे सनराईजर्स हेदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था, तब से मैं डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने लगा उसके बाद मुझे खुद पर भरोसा हो गया और मैं डेथ ओवरों के दौरान सटीक गेंदबाजी करने लगा" इसके बाद उन्होंने कहा "गीली गेंद से यॉर्कर डालना काफी मुश्किल होता है, लेकिन गीली गेंद से कैसे यॉर्कर डाली जाए, यह हम पहले से ही जानते थे और इस का हमने पहले ही अभ्यास किया हुआ था, यह हमारी रणनीति थी कि इन परिस्थितयों में हमें कैसा खेल खेलना है" गौरतलब है कि वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है जहां अभी तक सीरीज के दो मैच संपन्न हो चुका हैं और दोनों ही मैचों को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेला जाना है।