युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के इंडिया डेब्यू को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला और इसका श्रेय पूरी तरह से आईपीएल को जाता है।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी जबरदस्त पेस की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। वह आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान मलिक ने गेंद फेंकी। उमरान ने बीते सीजन 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये थे।
उमरान मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में किया डेब्यू
यही वजह थी कि उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर उन्हें इंडियन टीम में जगह दी गई और पहले टी20 के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। हालांकि उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ मात्र एक ही ओवर गेंदबाजी की और उसमें उन्होंने 14 रन दिए और वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।
भुवनेश्वर कुमार ने मैच के बाद उमरान मलिक के इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
उमरान और दुनिया भर के अन्य युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू आईपीएल की वजह से ही किया है जो काफी अच्छी बात है।
आपको बता दें कि भारत ने बारिश से प्रभावित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को (डकवर्थ-लुईस) 7 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवरों का कर दिया गया था। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 4 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने दसवें ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज में अब एक मैच और बचा है।