भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब फिट हो गए हैं और 4 टीमों के बीच खेली जा रही क्वाडरैंगुलर सीरीज में वो इंडिया ए के लिए खेलेंगे। इंडिया ए के लिए खेलकर भुवनेश्वर कुमार अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। चोटिल होने की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भुवनेश्चर कुमार चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दिक्कत थी। अब वो चोट से उबर रहे हैं और बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में इंडिया ए के लिए खेलेंगे। इंग्लैंड में चोटिल होने के बाद लंदन में उनका टेस्ट हुआ था और इसके बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया था। बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मेडिकल टीम की निगरानी में उनका रिहैबिलिटेशन हुआ। उस समय ऐसा लगा कि उन्हें ठीक होने में करीब 4 हफ्ते का समय लगेगा लेकिन बाद में पता चला कि उनकी चोट गहरी है और इससे उबरने में अभी और समय लगेगा।