भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत सेंट लूसिया टेस्ट में भारत की पकड़ मज़बूत

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार (5/35) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर टीम इंडिया ने मैच में पकड़ मज़बूत कर ली है। वेस्टइंडीज़ को 225 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 3 विकेट के नुक़सान पर 157 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 285 रनों की हो गई है और एक दिन का खेल शेष है। चौथे दिन सभी की नज़र आसमान पर थी, क्योंकि तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। सेंट लूसिया में चौथे दिन धूप खिली हुई थी, जहां पहले सेशन में वेस्टइंड़ीज़ ने संभलकर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश में थी। चौथे दिन भारत को पहली सफलता इशांत शर्मा (1/40) ने दिलाई, जब डैरेन ब्रावो (29) को रविंद्र जडेजा के हाथो कैच आउट कराया। इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट (64) को आर अश्विन (2/52) ने अपना शिकार बनाते हुए मेज़बान को तीसरा झटका दे दिया था। इसके बाद लंच तक वेस्टइंडीज़ को कोई और नुक़सान नहीं हुआ, मार्लोन सैमुअल्स (39) और जर्मेन ब्लैकवूड (20) क्रीज़ पर टिके हुए थे। पहले सत्र के बाद वेस्टइंडीज़ का स्कोर 194/3 था। दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की और इसके सूत्रधार थे भुवनेश्वर कुमार, कैरेबियाई टीम ने लंच के बाद सिर्फ़ 31 रन जोड़े और 7 विकेट गंवा दिए। टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाज़ी का सामना करना मेज़बान टीम के लिए आसान नहीं लग रहा था। 33 रनों पर 5 विकेट झटकते हुए भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज़ को 225 रनों पर ढेर कर दिया। भुवनेश्वर के अलावा आर अश्विन को दो, जबकि इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट हाथ लगी। वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रेग ब्रैथवेट ने 64 और मार्लोन सैमुअल्स ने 48 रनों का योगदान दिया। चाय से पहले भारतीय बल्लेबाज़ 5 ओवर खेलने आए, जिसमें उन्होंने बिना किसी नुक़सान के 31 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के इरादे साफ़ थे कि तेज़ी से रन बनाना है और वेस्टइंडीज़ के सामने आख़िरी और पांचवें दिन चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना है। आख़िरी सेशन में कैरेबियाई तेज़ गेंदबाज़ मिगुएल कमिंस ने लगातार दो झटके भारत को दिए। कमिंस का पहला शिकार लोकेश राहुल हुए जिन्होंने 24 गेंदो पर तेज़ी से 28 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी LBW आउट कर दिया, कोहली ने सिर्फ़ 4 रन बनाए थे। कोहली के लिए ये टेस्ट मैच निराशाजनक रहा, पहली पारी में भी कोहली ने 3 रन ही बनाए थे। भारत को तीसरा झटका शिखर धवन के तौर पर लगा जब 26 रन बनाकर वो चेज़ का शिकार हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में तेज़ 85 रन जोड़ लिए हैं। स्टंप्स के समय रहाणे 51 और रोहित 41 रन बनाकर खेल रहे थे। कल भारत बढ़त को 350 तक पहुंचाने के बाद शायद वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुला सकता है। स्कोरकार्ड: भारत - 353 और 157/3 (रहाणे 51*, रोहित 41*) वेस्टइंडीज - 225 (क्रेग ब्रैथवेट 64, भुवनेश्वर 5/33)

Edited by Staff Editor