भुवनेश्वर कुमार के थ्रो से अंपायर पॉल रायफल के सर में लगी चोट

freak-injury-1481184098-800

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मुंबई में चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड ने नए बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स की बढ़िया पारी की बदौलत अच्छी शुरुआत की है और उनका लक्ष्य बड़े स्कोर तक पहुंचने का होगा। चायकाल तक भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे और उन्हें सिर्फ दो ही सफलता हाथ लगी है। लेकिन मैच के पहले दिन 49वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिससे क्रिकेट में चल रही सुरक्षा की बातों को एक और जोर मिला है। अश्विन की गेंद को कीटन जेनिंग्स ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेला और जब भुवनेश्वर कुमार ने वहां से थ्रो किया तो गेंद लेग अंपायर पॉल रायफल के सर के पीछे जा लगी और वो वहीं गिर गए। ऑस्ट्रेलिया के अंपायर को गिरता देख एक समय सभी घबरा गए थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के थर्ड अंपायर मरे इरासमस ने फील्ड पर रायफल की जगह ली। भुवी ने काफी धीमा थ्रो किया था और इसी वजह से गेंद विकेटकीपर के पास न जाकर पॉल रायफल को जा लगी। चेतेश्वर पुजारा जब तक गेंद को पकड़ते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। गेंद लगते ही रायफल गिरे और पुजारा एवं भुवी तुरंत उनकी टफ दौड़े। इंग्लैंड के फिजियो और डॉक्टर तुरंत फील्ड पर आये और उन्होंने रायफल को संभाला। वैसे तो रायफल फिर उठकर चलने लगे लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं दिख रहे थे। इस घटना के बाद काफी देर तक मैच रुका रहा क्योंकि ऐसी स्थिति में मैच फिर से शुरू नहीं करवाया जा सकता था। सब कुछ सही होने के बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो दर्शकों ने चैन की साँस ली। हालांकि मरे इरासमस के आने से मैच तो शुरू हो गया लेकिन थर्ड अंपायर के तौर पर जो जिम्मेदारी उनकी थी उसमें जरुर प्रभाव पड़ेगा, खासकर डीआरएस के फैसलों को लेकर। देखिये भुवी के इस थ्रो के वीडियो को यहाँ पर: सौजन्य: हॉटस्टार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications