भुवनेश्वर कुमार विश्व के सबसे अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज हैं: शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तेज गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार को दुनिया का सबसे अच्छा डेथ ओवर का गेंदबाज बताया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में नई गेंद के साथ जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उससे भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में काफी मदद मिली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन ने कहा कि ' भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्तर ऊंचा कर लिया है और गेंद पर उनका नियंत्रण काफी अच्छा रहता है। यहां तक कि जब वो धीमी गेंद या नकल बॉल करते हैं तब भी वो सही जगह पर गेंद को पिच कराते हैं। अगर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात की जाए तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज हैं। धवन ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में लगातार डेथ ओवरों में यॉर्कर डालते देखा है और भारत के लिए खेलते हुए भी उन्होंने ऐसा किया है। वो लगातार काफी बेहतरीन तरीके से ऐसा कर रहे हैं'। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने सबसे पहले खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिन को आउट किया फिर कोलिन मुनरो को भी बोल्ड किया। बीच के ओवरों में जब टीम को विकेट की दरकार थी तो उन्होंने हेनरी निकल्स को आउट कर भारतीय टीम को सफलता दिलाई। इसके अलावा अंतिम के ओवरों में भुवनेश्वर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांध कर रखा, जिससे कीवी टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब भुवनेश्वर कुमार की किसी विश्वस्तरीय खिलाड़ी ने तारीफ की हो। इससे पहले भी दुनिया के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें आईपीएल का सबसे अच्छा गेंदबाज बताया था। वहीं 2016 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी भी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे।