लोकेश राहुल और भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्राफी के आगामी राउंड में करेंगे वापसी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार 13 नवम्बर से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी के आगामी राउंड में खेलते नज़र आ सकते हैं। दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज को गँवा दिया था। लेकिन क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए यह दोनों खिलाड़ी अपनी शुरुआत शायद रणजी ट्राफी के आगामी राउंड से कर सकते हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने ESPNcricinfo के हवाले से कहा "मैसूर में उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच होने वाले मैच से मैं क्रिकेट मैदान पर वापसी करूंगा" इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के कोच अरुण कुमार ने कहा " लोकेश राहुल फिट हो चुके हैं और वो रणजी ट्राफी के ग्रुप बी में कर्नाटक और राजस्थान के बीच होने वाले मैच से कर्नाटक की तरफ से वापसी करेंगे" लोकेश राहुल के अलावा भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी 21 नवम्बर को दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी करेंगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए थे। जहाँ उन्होंने कोलकाता टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 1 और 17 रन ही बनाए थे। उसके बाद उनके बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो गए थे। जबकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो बैठे थे। जहाँ उन्होंने उस टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे। जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को उस टेस्ट मैच में 178 रनों से रौंदा था।