भुवनेश्वर कुमार के झटकों से न्यूजीलैंड बैकफुट पर, कोलकाता टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। भारत की पहली पारी के 316 के जवाब में दूसरे दिन की समाप्ति पर कीवी टीम ने 128/7 का स्कोर बना लिया है। आज का दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा लेकिन इसके बीच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिया और मेहमान टीम को बैकफूट पर धकेल दिया है। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में अभी भी भारतीय टीम के स्कोर से 188 रन पीछे है। आज दूसरे दिन भारत ने कल के स्कोर 239/7 से आगे खेलना शुरू किया। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने रविन्द्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 41 महत्वपूर्ण रन जोड़े। लेकिन पहले जडेजा 14 और फिर भुवनेश्वर कुमार सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ भारत का 300 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन साहा ने आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 35 रन जोड़े। साहा ने 54 रनों की पारी खेली और ये भारत में उनका पहला अर्धशतक है। भारत की पारी 316 रनों पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और जीतन पटेल ने 2-2 विकेट लिया। मिचेल सैंटनर ने भी एक विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टॉम लैथम सिर्फ एक रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स को जल्दी-जल्दी आउट करके कीवी टीम को दोहरा झटका दिया। चौथे विकेट के लिए कप्तान रॉस टेलर ने ल्युक रोंकी के साथ 62 रन जोड़े लेकिन जडेजा ने रोंकी को 35 रनों पर चलता किया। यहाँ पर बारिश आ गई और इसके बाद मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा। जब मैच वापस शुरू हुआ तो रौशनी बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन फिर भी अंपायरों ने खेल शुरू किया और यहाँ पर भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके देकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भुवी ने रॉस टेलर को 36 रनों पर आउट किया। इसके बाद मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को उन्होंने लगातार गेंदों पर आउट करके न्यूजीलैंड का स्कोर 122/7 हो गया। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद खराब रौशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा और स्टंप्स के समय बीजे वॉटलिंग 12 और जीतन पटेल 5 रन बनाकर नाबाद थे। कल मुकाबला सुबह 9.15 बजे शुरू होगा और भारतीय टीम जल्द से जल्द कीवी टीम को ऑल आउट करके पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त लेना चाहेगी। अब देखना है कि क्या कल भी बारिश इस मैच में खलल डालती है या नहीं? वैसे अगले तीनों दिन बारिश की सम्भावना है। स्कोरकार्ड: भारत: 316 (पुजारा 87, रहाणे 77, मैट हेनरी 3/46) न्यूजीलैंड: 128/7 (टेलर 36, भुवनेश्वर कुमार 5/33)

Edited by Staff Editor