दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने पूरी तरह से मेजबान टीम पर शिकंजा कसकर रखा और 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। भुवी ने जीत के लिए कारण गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी माना। उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों के बड़े शॉट्स को जीत का सूत्र माना। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी करने की रणनीति बनाई थी और वह उल्टी पड़ गई। हमारे बल्लेबाजों ने उन गेंदों को बहुत अच्छी तरह खेला। भुवनेश्वर कुमार ने यह भी कहा कि विपक्षी गेंदबाज यह समझ रहे थे कि भारतीय खिलाड़ियों को छोटी गेंद खेलने में दिक्कत होगी लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने उनकी योजना फेल कर दी। मैच में पांच विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने खुद की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जानता था धीमी गेंदों को मारना आसान नहीं है। मैंने गति में मिश्रण करके धीमी और गेंद डाली और उनको खेलने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि गति में परिवर्तन करना रणनीति का ही एक हिस्सा था। इसे भी पढ़ें: SAvIND: पहले टी20 में भारत की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप में पांच विकेट चटकाए हों। भारत के किसी भी गेंदबाज ने इससे पहले ऐसा नहीं किया था।