अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये हैं भुवनेश्वर कुमार की 4 बेहतरीन कहानियां

#3 कैरेबियाई सरज़मीं पर कमाल (2016)

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2016 में वेस्टइंडीज का दौरा किया। पिच में बाउंस होने के कारण भुवनेश्वर कुमार को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 353 रन स्कोर किए। इसके बाद इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में इस मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद जग गई। वेस्टइंडीज इस मैच से पहले के मैच में हार का सामना कर चुकी थी। हालांकि, बारिश ने तो सिर्फ मैदान पर पानी फेरा था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया। अपने 8 ओवर के स्पेल में ही भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत वेस्टइंडीज के अहम खिलाड़ियों के विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने मैच का रुख भारतीय टीम की तरफ कर दिया। इस पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल लिया। आखिर में भारत को इस मैच में जीत हासिल हुई।

Edited by Staff Editor